आत्मानंद स्कूल में 15 लाख की लागत से बने अतिरिक्त कक्षों का विधायक मोतीलाल साहू ने किया लोकार्पण
रायपुर । स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माना कैंप में 15 लाख की लागत से बने अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण लोकप्रिय विधायक माननीय मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण द्वारा किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम में माननीय विधायक जी द्वारा विद्यालय में बने अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया गया एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय स्टाफ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल एवं माना मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रविंद्र सिंह ठाकुर एवं स्कूल की समस्त छात्र छात्राओं के साथ मिलकर विद्यालय में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया एवं उक्त गरिमामय कार्यक्रम में कक्षा नवमी में पढ़ रही छात्राओं को छ ग सरस्वती योजना के तहत 62 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई विद्यालय की प्राचार्य सरोज यादव द्वारा माननीय विधायक जी का एवं उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित रहे एवं उनके अभिभावक गण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे अपने स्वागत भाषण में प्राचार्या सरोज यादव द्वारा बताया गया कि विगत दो-तीन वर्षों से विद्यालय निरंतर हर क्षेत्र में उन्नति करता जा रहा है हमारे यहां के छात्र टॉप टेन में भी अपना स्थान रख रहे हैं एवं खेलकूद गतिविधियों में भी विद्यालय के छात्र स्टेट और नेशनल तक अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं एवं अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं माननीय विधायक जी द्वारा समस्त विद्यालय के सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए कामना की गई साथ ही साथ विद्यालय परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव द्वारा बताया गया की स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत शामिल कर लिया गया है जिससे विद्यालय का चौमुखी विकास होगा साथ ही साथ विद्यालय में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा उक्त कार्यक्रम का समापन प्राचार्य सरोज यादव द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार व्यक्त कर किया गया।