बरौद खदान में हुई बड़ी घटना, 2 लोगों की मौत
घरघोडा (गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा से महज 10 किलोमीटर दूर बरौद माइंस में आज घटी बड़ी घटना मौत कैसे हुई इसकी अभी तक पुष्टि नही हो पायी है जानकारी अनुसार बरौद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा दोनों शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल में लावारिस छोड़ दिया गया है।
मृतक के परिजन एसईसीएल प्रबंधन पर लगा रहे है गंभीर आरोप
जानकारी अनुसार पहला मृतक उमाशंकर यादव पिता मनसुख राम यादव निवासी अमलीडीह एसईसीएल बरौद में मेकेनिकल हेल्पर का काम करता था । वही दूसरा मृतक नेहरू चौहान पिता दिलसाय चौहान निवासी ग्राम कमराई कापू क्षेत्र का रहने वाला है जो कि एसईसीएल में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता था जिसका शव भी घरघोड़ा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है । मृतक उमाशंकर के पिता मनसुख राम एवं मृतक नेहरू चौहान की पुत्री सीता चौहान द्वारा एसईसीएल बरौद प्रबंधन की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाया जा रहा है ।जानकारी अनुसार दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल में लावारिस छोड़ दिया गया है ।