माहेश्वरी यूवा मंडल ने किया नूतन वर्ष की प्रकाशित महेश पंचांग का विमोचन
रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलश मुंधड़ा, सचिव राज बगड़ी एवम मीडिया प्रभारी सीए अमित राठी ने यह बताया की माहेश्वरी यूवा मंडल द्वारा प्रकाशित नूतन वर्ष महेश पंचांग का विमोचन गोपाल मंदिर, सदर बाजार, रायपुर में किया गया
जिसमें मुख्य रूप से सुरेश मूंधड़ा, संपत काबरा, बसंत राठी, नंदलाल मोहता, रितेश मूंधड़ा, कृष्णा लखोटिया, जयंत मोहता, मुरली गिल्डा, अमित चांडक, अंशुल लखोटिया, निखिल डागा, ऋषभ चांडक, सीमा नत्थानी उपस्थित थे।