कुम्हारी से डिस्टलरी फैक्ट्री मार्ग पर हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
जगह-जगह खून, कहीं खाली टिफिन तो कहीं पड़ा है सामान, सड़क के दोनों और खाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। वहीं 15 लोग घायल हैं। कुम्हारी से डिस्टलरी फैक्ट्री मार्ग पर हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। बुधवार को तहसीलदार जांच करने केडिया डिस्टलरी पहुंचे हैं। वहीं घटना स्थल पर कलेक्टर-एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे। बुधवार सुबह घटना स्थल का मंजर और भयावह नजर आया। जगह-जगह खून फैला हुआ नजर आया। हादसे में मारे गए कर्मचारियों और घायलों का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। टिफिन डब्बा, कागजात, बैग, चप्पल-जूते सहित कई सामान शामिल है। कलेक्टर ने घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है। बुधवार को सुबह कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। वहीं इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़ के चेयरमैन एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर हादसे की जांच करेगी। गाड़ी की कंडीशन, लापरवाही, मानवीय त्रुटि सहित कई बिंदुओं पर टीम मौके पर जाकर पड़ताल करेगी। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी घटना स्थल पहुंचे हैं।
सड़क के दोनों ओर बड़ी खाई : कुम्हारी बस्ती से होकर केडिया डिस्टलरी तक रास्ता गया है। कुम्हारी के स्वास्थ्य केंद्र के आगे से सिंगल सड़क है। दोनों तरफ गहरी खाई है और बीच से रास्ता है। सड़क पर कोई संकेतक भी नहीं है। सड़क कई बार बनी, लेकिन गुणवत्ता नहीं होने से उबड़-खाबड़ है। यहां नजर हटी और दुर्घटना घटी जैसी स्थिति है। रात के समय सड़क पर रोशनी भी नहीं रहती। पत्थर और मुरुम निकासी बने इस खाई के अंदर कई लोगों ने झोपड़ीनुमा घर भी बना रखे हैं। रोज की तरह बस कर्मचारियों को वापस लेकर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ है। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं।
More Read : कुम्हारी टोल प्लाजा के पास खाई में गिरी बस, 13 कर्मचारियों की मौत, कई घायल