February 22, 2025

‘मैक कॉर्निवाल’ : ‘Spectrum of life’ वार्षिक उत्सव का आयोजन 22 फरवरी को

0
555
Spread the love

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में 22फरवरी शनिवार को अपना 19 वां वार्षिक उत्सव ‘‘मैक कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस बार वार्षिक उत्सव का आगाज ‘Spectrum of life’ के नाम से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, साथ ही रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन रोजश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ.एम. एस. मिश्रा तथा समस्त ट्रस्टीगण विशेष रूप से उपस्थित होंगे। मैक कॉर्निवाल ‘Spectrum of life’’ के अन्तर्गत नृत्य के माध्यम से ’’जीवन का वर्णक्रम’’ की सुन्दर मनमोहक झलकियां देखने को मिलेगी, साथ ही मैक म्यूजिक के द्वारा मधुर संगीत से सुरों का जादू बिखेरा जाएगा, फैशन शो में नए रंग और नए थीम के साथ प्रस्तुत किया जाएगा जो सभी के लिए प्रभावशाली और यादगार अनुभव होगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मैक का वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ नये अंदाज में प्रस्तुत करने जा रहा है। सभी छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया जायेगा । कॉलेज में पूरे वर्ष सभी कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेने वाले एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं को स्टार अवार्ड से सम्मनित किया जायेगा। एवं छात्र-छात्राओं के पूरे वर्ष विशिष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विभिन्न प्रकार के अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 5 बजे से महाविद्यालय परिसर में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *