लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रनों से हराकर दर्ज की दूसरी जीत
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 153 रन पर ही सिमट गई। यह मौजूदा सीजन में आरसीबी की तीसरी हार है। आरसीबी के लिए महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 33 रन का योगदान दिया। एलएसजी के लिए मयंक यादव ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये।
लखनऊ ने इस तरह से दर्ज की जीत
लखनऊ से क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक (81) लगाया। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 40* रन बनाते हुए टीम को 181/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में आरसीबी ने पॉवरप्ले के बाद तक 48 रन बनाए और इस बीच विराट कोहली (22), फाफ डु प्लेसिस (9) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट गंवाए। मुश्किल घड़ी में रजत पाटीदार (29) और महिपाल लोमरोर ने संघर्ष किया लेकिन एलएसजी की दमदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।