बस्तर में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, पांच छात्र घायल
जगदलपुर । जिले के तोकापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड तोकापाल के छोटे गुदरा गांव के सरकारी स्कूल की छत का बड़ा प्लास्टर का हिस्सा गुरुवार को गिरने से पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने स्कूल भवनों की उचित मरम्मत और रख-रखाव की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। घटना की सूचना मिलते ही चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के साथ पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिये।
छोटे गुदरा स्कूल की छत गिरने की घटना ने प्रशासनिक अधिकारियों को मानसून के वारिश से स्कूल भवनों के स्थिति की समीक्षा करने के लिए चेतावनी दे दिया है। कलेक्टर विजय दयाराम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पुन: जांच करने के निर्देश दिए हैं।