सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं की टेढ़ी नजर
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। शायकीय जमीन पर अतिक्रमण कर लगातार भूमि कब्जा की जानकारी सुर्खिया बटौर रही है। घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 01 कसैया रेल्वे ब्रिज से लगा जशपुर मुख्य मार्ग पर दो एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर फेसिंग कर अतिक्रमण करते हुए कब्जा किए जाने की खबरें तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मार्ग से होकर अधिकारी कर्मचारी रोज मुख्यालय आना जाना करते है फिर भी जिम्मेदार पटवारी आरआई ने कभी आपत्ति दर्ज नही किया, ना ही तहसीलदार मौका निरीक्षण करने जरूरत महसूस किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 01 कसैया से लगा हुआ जशपुर हाइवे मार्ग में लगभग दो एकड़ अधिक शासकीय भूमि पर किसी सफेदपोश व्यक्ति द्वारा फेसिंग तार से घेराव कर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। पूर्व रायगढ़ कलेक्टर अमित कटारिया ने अतिक्रमण भू माफिया पर लगातार कार्रवाई करते हुए इस क्षेत्र में कुछ हद तक शासकीय भूमि को माफियाओं से मुक्त कराया था उसी तरह की कार्रवाई की आवश्कता है, लोगों का कहना है कि वर्तमान समय की मांग है शासन प्रशासन को गंभीरतापूर्वक इस विषय ओर चिंता करने की ? घरघोड़ा क्षेत्र में शासकीय भूमि को लगातार भू – माफियाओं द्वारा चिन्हित कर योजनाबद्ध अतिक्रमण करते हुए कब्जा किया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कर बेजा कब्जा हो चुके भूमियों को मुक्त कराना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी वहन करने आवश्यकता हो गई, विकास कार्यों के लिए भूमि की जरूरत होती है। भूमि पर काबिज गुनाहगारों पर प्रहार किया जाये तो अवश्य ही घरघोड़ा तहसील क्षेत्र स्वच्छ सुन्दर विकास की नई ईबारत गढ़कर विकसित समाज प्रगतिशील राज्य में अपनी भूमिका अदाकर सकती है।