कृति-सलोनी ने छत्तीसगढ़ को दिलाई बड़ी जीत, पुदुच्चेरी को 98 रनों से हराया
सीनियर वुमेंस मल्टी स्टेट टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024
रायपुर। पुदुच्चेरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर वुमेंस मल्टी स्टेट टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन 18 सिंतबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच गुरुवार को पुदुच्चेरी में पुदुच्चेरी सीनियर टीम के विरुद्ध खेला गया। पुदुच्चेरी सीनीयर वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 169 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से कृति गुप्ता ने 10 चौकों की मदद से 43 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन नाबाद बनाए। साथ ही ऐश्वर्या सिंह तथा सृष्टि शर्मा ने क्रमश: 40 तथा 41 रन बनाकर छत्तीसगढ की अच्छी शुरुवात की। पुदुच्चेरी की ओर से सोनल पाटिल तथा यशी पांडेय ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुदुच्चेरी सीनियर वुमेंस की टीम 18.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी। पुदुच्चेरी की ओर से सोनल पाटिल ने सर्वाधिक 23 रनों योगदान दिया। वही छत्तीसगढ़ की ओर से सलोनी डोंगरे ने 3 विकेट प्राप्त किए। छत्तीसगढ ने यह मैच 98 रनों से जीत लिया।