ग्राम पटेल नियुक्ति के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले को कोरर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

कांकेर ।- ग्राम पंचायत तेलम्मा में पटेल पद के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले युवक को कोकर पुलिस ने गिरफतार किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलेसिला (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर (रायटे), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के दिशा निर्देशानुसार थाने के अपराध क्रमांक 82/2023 थारा 420, 468, 471, 201 भादवि के आरोपी ग्राम पंचायत तेलम्मा में पटेल पद हेतु पंचायत प्रस्ताव रखे थे जिसमे दिनांक 17.05. 2023 को संरपंच वार्ड पंच सचिव व अन्य ग्रामीण उपस्थित होकर ग्राम पटेल पद हेतु पंचूराम गोटा की पंचायत प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे सचिव दुकालू राम गोटा द्वारा पटेल पद नियुक्ति पंचायत प्रस्ताब को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भानुप्रतापपुर में पेश किया गया। इसी दौरान आम तेलम्मा निवासी अश्वनी पटेल के द्वारा उक्त पंचायत प्रस्ताव की छाया प्रति को प्राप्त कर छल पूर्वक कूटरचित दस्तावेज को कालम नंबर (03) व कालम नंबर (4) पंचायत प्रस्ताव में सफेदा लगाकर मिटाकर कालम नंबर (3) में ग्राम प्रस्ताव चयन एवं कामन नंबर (04) में अश्वनी पटेल द्वारा उक्त पंचायत प्रस्ताव में दिनांक 11.05.2023 को कूटरचित दस्तावेज को छल पूर्वक असली दस्तावेज के रूप में अनुविभागीय अधिकार (राजस्व) कार्यालय भानुप्रतापपुर में अश्वनी पटेल के द्वारा पटेल पद हेतु अपने नाम से ग्राम प्रस्ताव का फर्जी दस्तावेज तैयार कर पेश किया गया है जबकि मूल दस्तावेज में पटेल पद हेतु पुचूराम गोटा का नाम पंचायत प्रस्ताव में पारित किया गया शिकायत आवेदन जांच में आरोपी अश्वनी पटेल के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करने का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोरर स्टॉफ द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक से फरार आरोपी की पता साजी की जा रही थी। जो आज दिनांक 03.10.2024 को आरोपी के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया जाकर वारिकी से पूछताछ करने से अपराध करना कबूल करने पर आरोपी अश्वनी पटेल पिता झिंगरू राम पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी तेलम्मा को दिनांक 03.10.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक श्री जितेन्द्र गुप्ता, उनि तुलसी राम कोसिमा प्र.आर. 138 लकेश रावटे म.आर. 871 निर्मला मरकाम एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *