कोलकाता ने बनाया आईपीएल का दूसरा बड़ा स्कोर, दिल्ली को 106 रनों से दी मात

Spread the love

नरेन की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने दिल्ली को हराया

विशाखापत्तनम। सुनील नरेन की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया । नरेन के 39 गेंद में 85 और अंगकृष रघुवंशी के 27 गेंद में 54 रन की मदद से केकेआर ने सात विकेट पर 272 रन बनाये और आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से चूक गई । दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई ।
पंत ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई । पंत और स्टब्स ने 93 रन की साझेदारी की लेकिन तब तक बीस रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे ।
दिल्ली की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली
केकेआर के लिये वैभव अरोरा ने तीन विकेट लिये जबकि उसके सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ही सफलता दिलाई । दिल्ली की टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली और विकेट लगातार गिरते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed