केशकाल घाट जाम वाहन चालकों के लापरवाही के कारण : थाना प्रभारी विकास बघेल
केशकाल। केशकाल घाटी में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इन दिनों लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। खास तौर पर छोटी कारें और यात्री बसों के चालकों द्वारा किए जाने वाले ओवरटेकिंग के कारण रात के वक्त 4-5 घण्टों तक जाम की स्थिति बन रही है। इसके साथ ही आगामी दिनों में घाटी के नवीनीकरण के लिए प्रशासन द्वारा घाट में वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित करने पर भी विचार किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी विकास बघेल थाना प्रभारी केशकाल ने मीडिया को दी। आगे जानकारी देते बताया कि इसके मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में केशकाल के सभी बस कंपनियों के एजेंटों के साथ बैठक रखी थी। इस दौरान थाना प्रभारी ने एजेंटों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आप अपने अपने कंपनी के ड्राइवरों तक यह जानकारी पहुंचाएं कि शहर व घाटी में कभी भी ओवरटेक न करें। यदि उनकी वजह से घाटी में जाम लगता है, तो ड्राइवर व वाहन के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।