जय मां अम्बे समिति द्वारा चारामा में शानदार गरबा का आयोजन
चारामा। जय मां अम्बे गरबा समिति द्वारा गायत्री मंदिर प्रांगण में 18 वर्षों से शानदार गरबा का आयोजन किया जा रहा है गरबा समिति के प्रमुख श्री नवीन भाई पटेल,स्वदेश शुक्ला ने बताया कि चारामा में गरबा छोटे से स्पीकर में शुरुवात किया गया था बीच में कोरोना काल को छोड़कर आज भव्य रूप से गायत्री मंदिर में लाइटिंग डेकोरेशन के साथ डीजे के माध्यम से शानदार आयोजन किया जा रहा है मां जगदम्बे के आरती से गरबा की शुरुवात किया जाता है इसके पश्चात सभी वर्ग के बच्चे,महिलाए,पुरुष झूमकर गरबा डांडिया खेलते हैं नौ दिनों में समिति के द्वारा गरबा थीम निर्धारित किया गया है पहले दिन थीम 3अक्टूबर को हरे रंग,4अक्टूबर को नीले/पर्पल रंग,5अक्टूबर को पीला/ऑरेंज,6 अक्टूबर को गुजारती वेश भूषा/चनिया चोली,7 अक्टूबर को लहंगा/घाघरा,8 अक्टूबर पिंक/भूरा,9अक्टूबर को फैंसी ड्रेस (मराठी,पंजाबी,छत्तीसगढ़ी, साउथ इंडियन),10 अक्टूबर को लाल थीम रखा गया है। गरबा में शासन प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता रहा हैं आज चारामा में ही नही पूरे आस पास के गांवो में गरबा की धूम मचा हुआ है।गरबा के आयोजन को सफल बनाने में नवीन भाई पटेल,स्वदेश शुक्ला,बसंत लांजेवार,हुमंत खत्री, रानू सेन (पार्षद)पंकज सबनानी,जगदीश भाई पटेल,सूर्यकांत सोनी, घुरू पटेल,अनूप वर्मा(मीडिया प्रभारी)सुनील नागवानी,रवि मंगतानी,नरेंद्र सिन्हा,विजय जोतवानी,अजय पंजवानी,आशु पटेल,शिवम पटेल आदि सदस्यो को सहयोग रहा है।