April 1, 2025

जय जोहार मोदी जी ” तीन दिन काम ” के प्रेरणा स्त्रोत कार्यक्रम में हुआ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

0
IMG-20250328-WA0009
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बिलासपुर आगमन पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी की प्रेरणा से वृहद स्तर में “तीन दिन काम” जिसमें रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान , हरिहर ऑक्सीजन जोन सेदरी संस्था के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत अरपा नदी के किनारे वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान हेतु श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में दुबई में हुए एशियाई पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सर्टिफाइड कोच श्री उत्तम कुमार साहू एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मेघा भगत का सम्मान किया गया. यह सम्मान श्री बृजेश साहू समाजसेवी तथा जोन अधिकारियों के उपस्थिति में दिया गया. साथ ही आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल में चयन होने पर श्रीवर्धन श्रीवास्तव एवं प्रियांशु मानिकपुरी का भी पुष्प से स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं संस्था के द्वारा दी गई है.
श्री बृजेश साहू के द्वारा इस कार्यक्रम में जानकारी दी गई की नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में बिलासपुर जिले के चारों खिलाड़ीयो का चयन जिले प्रदेश एवं देश के लिए सम्माननीय है और उन्होंने उम्मीद की है कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके लौटेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *