जल संरक्षण के क्षेत्र में ग्राम पंचायत मासुलपानी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गौरव की बात : कलेक्टर
कांकेर। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर देवगांव में ग्रामीणों से निबटे 117 आवेदन*उत्तर बस्तर कांकेर 18 अक्टूबर 2024/ ‘‘ग्राम देवगांव के समीपस्थ ग्राम पंचायत मासुलपानी को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान देश की राष्ट्रपति सुश्री द्रोपदी मुर्मू द्वारा आगामी मंगलवार 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में किया जाएगा, जो जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश के लिए बड़े गौरव की बात है। शासन की कोई भी योजना तब तक सफल नहीं होती, जब तक लोगों की उसमें सक्रिय सहभागिता न हो। मासुलपानी में सामुदायिक तालाब निर्माण, गहरीकरण, कुंआ निर्माण, वॉटर शेड, कूप खनन, गेबियन निर्माण सहित विभिन्न जल संरक्षण के उपाय किए गए, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी भूमिका निभाई।’’ उक्त बातें जिले के कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम देवगांव (सुरही) में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने अधिक से अधिक संख्या आवेदन प्रस्तुत करने का आव्हान किया। उक्त शिविर में सुरही क्लस्टर के 17 ग्रामों के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 138 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से 117 प्रकरणों का निबटारा मौके पर ही किया गया। इनमें सर्वाधिक 73 आवेदन खाद्य विभाग को, राजस्व विभाग को 19, ग्रामीण विकास विभाग को 17 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका स्थल पर ही यथासंभव निबटारा किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाआें की जानकारी देते हुए प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 96 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि वितरित की गई। साथ ही लक्षण के आधार पर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रक्त परीक्षण किया गया। इसी तरह पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में 58 मवेशियों का उपचार, 29 का बंध्याकरण कर क्लस्टर के पशुपालकों को 873 कृमिनाशक दवा वितरित की गई। इसके अलावा एफएमडी, पीपीआर, फुटपॉक्स, ई.टी. टीकाकरण भी इस दौरान किया गया। इसके अलावा 07 ग्रामीणों को मौके पर राशन कार्ड बनाकर वितरित किया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री हेमलाल मरकाम, जनपद पंचायत के सदस्यगण, एसडीएम कांकेर श्री अशोक मारबल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।