मैक में ‘परिचय’, ‘मेम पार्टी’ और ‘शुभारंभ’ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

Spread the love

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर के मैनेजमेंट, कामर्स, कंप्यूटर, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और मानविकी विभाग ने मैत्रीपूर्ण माहौल में नए छात्रों का स्वागत किया। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कॉलेज ऑडीटोरियम में एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। फ्रेशर्स की श्रृंखला 3 दिनों की अवधि में सम्पन्न हुआ, जहां 24 सितंबर को मैनेजमेंट विभाग ने अपने विभाग के लिए दक्षिण भारतीय थीम पर परिचय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां छात्र सुंदर दक्षिण भारतीय पोशाक पहनकर आए। कामर्स विभाग ने 25 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्रसिद्ध मेमों की पार्टी थीम के साथ मेमे पार्टी शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया और जहां छात्रों को थीम के अनुरूप दिलचस्प पोशाकें पहनाई गईं। कंप्यूटर, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और मानविकी विभाग ने 26 सितंबर 2024 को प्रोम और मास्करेड थीम के साथ शुभारंभ शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां फ्रेशर्स थीम के अनुसार विभिन्न दिलचस्प पोशाकों में और एक मुखौटा में नजर आये।

सभी कार्यक्रम कॉलेज के गणमान्य व्यक्तियों और सभी संबंधीत विभागों के विभागाध्यक्ष के स्वागत के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में सभी विभागाें के सिनियर्स द्वारा डांस की प्रस्तुति की गई और जूनियर्स के लिए विभिन्न खेलों का आयोेजन किया गया। कार्यक्रम के अगली कडी में सभी जूनियर्स ने रैंप वॉक में भाग लिया। सम्बोधन की कडी में प्राचार्य ने छात्रों को कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों के साथ उनके एक सर्वांगीण विकास के बारे में संबोधित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को उत्साह से सिखने और अपने तथा समाज में अच्छा बदलाव लाने के लिए जीवन की यात्रा शुरू करने को कहा। माननीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया और इस फ्रेशर पार्टी का मतलब बताया उन्होंने जीवन के हर पल को जीने की बात कही। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों से अवगत कराया। फ्रेशर्स को उनके अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर टाईटल से नवाजा गया, जो विभिन्न विभाग के इस प्रकार हैः-

प्रबंधन विभाग
मिस्टर फ्रेशर्स-फहद अहमद, मिस फ्रेशर्स- भूमिका राजपाल ,मिस्टर वेल ड्रेस्ड- सार्थक गुप्ता, मिस वेल ड्रेस्ड-सुखप्रीत कौर टुटेजा, मिस्टर बेस्ट स्माइल-मयंक रमानी, मिस बेस्ट स्माइल-वर्षा बोथरा, मिस्टर पॉपुलर-जादवानी ब्रदर्स, मिस पॉपुलर-तान्या अग्रवाल, मिस्टर हैंडसम-गर्व अग्रवाल,मिस ब्यूटीफुल-समीक्षा अम्बष्ट

कम्पयूटर, इंटिरियर डिजाईन एवं कला विभाग
बीसीए
मिस्टर फ्रेशर्स – अनय सोनी
मिस फ्रेशर्स – सुरभि चंदेल
मिस्टर ईव – विनीत कोरंगा
सुश्री ईव – दीपशिखा सैनी
मिस्टर स्टुडियस-उमंग गुप्ता
सुश्री स्टुडियस – प्रीति सीतलानी
पीजीडीसीए
मिस्टर फ्रेशर्स – सुजल गुप्ता
मिस फ्रेशर्स – मनीता राठौड़
बीएससी
मिस्टर फ्रेशर्स – काव्या चंद्राकर
मिस फ्रेशर्स – सिमरन मोंगरे
मिस्टर ईव – विशाल चौधरी
सुश्री ईव – पल्लवी त्रिपाठी
मिस्टर स्टुडियस – प्रयूष सिंह
सुश्री अध्ययनकर्ता – हर्षिता चंद्राकर
एमएससी
सुश्री अध्ययनशील – आयशा शिनम
सुश्री अनुशासन – नरगिस
मिस्टर ईव – खुशवंत

पहचान

मिस्टर फ्रेशर्स – दीपक जयसवाल
मिस फ्रेशर्स
– सुविधा बैस
सुश्री ईव – दर्शप्रीत कौर
सुश्री अध्ययनशील – जसनदीप कौर
सुश्री क्रिएटिव – अलका सोनी
बी ए
मिस्टर फ्रेशर्स – ऋषभ गुप्ता
मिस फ्रेशर्स – स्नेहा जयसवाल

वाणिज्य विभाग
बी.कॉम
मिस्टर फ्रेशर्स – केशव अग्रवाल
मिस फ्रेशर्स – अन्वी अग्रवाल
मिस्टर ईव – रोहित पिंजानी
मिस ईव – कृति शर्मा
मिस्टर कॉमर्स – शौर्य ठाकुर
मिस कॉमर्स – अनुश्रेया नामदेव
मिस्टर वर्सटाइल – अनंत दुबे
मिस वर्सेटाइल – हर्षिता शर्मा
मिस्टर एल्यूरर – प्रियांशु सिंह ठाकुर
मिस एल्यूरर – भक्ति पटेल
मिस्टर ऑरा – निखिल यादव
मिस ऑरा – अरुशी नायडू
मिस्टर एस्थेटिक – चेतन अग्रवाल
मिस एस्थेटिक – असिती श्रीवास्तव
मिस्टर मेम – प्रशांत, पंकज, ओम प्रकाश
मिस मेम – प्रीति जैन
मिस्टर पॉपुलर – मयंक रोरा
मिस पॉपुलर – जसवीन कौर
मिस्टर स्माइल-आदित्य सिंह
मिस स्माइल – सिमरन मखीजा
मिस्टर रैंप स्टार – मृदुल शुक्ला
मिस रैंप स्टार – भूमि जैन
मिस्टर फूडी हार्दिक लखिना
मिस फूडी – आंचल अग्रवाल
एम.कॉम
मिस्टर फ्रेशर्स – कुणाल सोनी
मिस फ्रेशर्स – मोक्षिका तिवारी
मिस्टर मेम – हर्ष ठाकुर
मिस. मेम – स्मृति बजाज
मिस्टर ईव – आदर्श अग्रवाल
मिस ईव – ऋषिता नामदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *