कीड़े लगने से कई गांवों की फसल चौपट, किसानों ने की मुआवजा की मांग
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कई गांव में किसानों की फसल को कीड़े लग गए जिससे फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। किसान अपना माथा पीट रहे हैं। किसान सहकारी समिति से कर्ज लेता है। तब बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के कर्ज में से बीमा का किस्त काट लिया जाता है। किंतु जब किसान को अपने फसल के मुआवजा की मांग करनी होती है तो वह दर-दर भटकता है। आज क्षेत्र के किसान दर-दर भटकने को मजबूर है। ना ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। ना ही प्रशासन का कोई अमला ध्यान दे रहा है। ग्राम पंचायत छोटे नारायणपुर के किसानों द्वारा शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के नेतृत्व में लेंपस भानुप्रतापपुर पहुंचकर किसानों के फसल का तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाकर उन्हें मुआवजा देने की मांग किया गया।