भारत करेगा 2025 के टी20 एशिया कप की मेजबानी

Spread the love

नई दिल्ली। भारत 2025 में टी-20 फॉर्मेट में मेंस एशिया कप की मेजबानी करेगा, जबकि बांग्लादेश 2027 में इस टूर्नामेंट के 50 ओवर के एडिशन की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से 50 ओवर प्रारूप में 2023 का पुरुष एशिया कप आयोजित किया था, जिसमें भारत विजेता रहा था। भारत ने इससे पहले सिर्फ एक बार 1990/91 में मेंस एशिया कप की मेजबानी की थी, जिसमें वह कोलकाता के ईडन गार्डन में चैंपियन बना था। टेंडर डॉक्यूमेंट में ये भी कहा गया है कि मेंस एशिया कप के इन दोनों संस्करणों में (भारत टी-20, बांग्लादेश वनडे) 13-13 मैच होंगे। महिला टी-20 एशिया कप 2026 में खेला जाएगा, हालांकि ये टूर्नामेंट कहां होगा, इसकी मेजबानी कौन करेगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है, इसमें कुल 15 मैच होंगे। टेंडर डॉक्यूमेंट में पुरुष अंडर-19 एशिया कप भी शामिल है, जो क्रमशः 2024, 2025, 2026 और 2027 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक संस्करण में 15 मैच खेले जाएंगे, इसके अलावा मेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप, 2024 और 2026 (टी-20), 2025 और 2027 (50 ओवर) , में भी 50 ओवर और टी-20 के 30 मैच शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed