निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मंजूलता साहू ने किया धुंआधार जनसंपर्क, वार्ड 54 में बनी त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति
मंजूलता ने कहा – बिजली, सड़क और नाली की समस्या दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी
रायपुर। कॉमरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड नंबर 54 बोरियाखुर्द की निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्रीमती मंजूलता छोटेलाल साहू ने अपने साथी महिला टीम के साथ वोट मांगने घर घर दस्तक दे दी है। मंजूलता गृहिणी हैं वार्ड की महिलाओं की टीम बनाकर सुबह से चुनाव प्रचार के अभियान में से लग जाती है वार्ड में रहने वाले वार्डवासियों के समस्याओं से अवगत है और इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान पर हैं।
श्रीमती मंजूलता छोटेलाल साहू ने बताया कि वार्ड के प्रमुख समस्या, रोड़ नाली ,बिजली का पोल , बच्चों के खेलने के लिए गार्डन जैसे मूलभूत सुविधाओं से आज भी वार्ड के रहवासी बहुत दूर है पुराने पार्षद के वादा खिलाफी से वार्ड के रहवासियों में भारी आक्रोश है। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्रीमती मंजूलता छोटेलाल साहू ने कहा कि जन संपर्क के दौरान साईं नगर, बिलाल नगर, अक्षत विहार, निखिल विहार, दुर्गा विहार, सिद्धि विनायक नगर, आरडीए के रहवासियों ने समस्याओं से अवगत कराते रहें । इस बार जनता योग्य प्रत्याशी को पार्षद बनाने का मन बना लिया है। इस बार वार्ड में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी होने के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं सबसे पहले बिजली, सड़क और नाली की समस्या दूर करूंगी।