संभागीय सम्मान समारोह में अमर अग्रवाल ने शिव तिवारी, भागीरथी प्रधान, अरुण वर्मा , गोपाल नायक और केशव पटेल को किया सम्मानित

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा संभागीय सम्मान एवं संभागीय पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ,कार्यक्रम के अध्यक्षता संघ के संरक्षक पी आर यादव एवं प्रांताध्यक्ष जी आर चंद्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला शाखा के अध्यक्ष थे सभी की उपस्थिति में पहले सत्र में संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई जिसमें महंगाई भत्ता चारस्तरीय पदोन्नत वेतनमान 240 की जगह 300 दिन का अवकाश नगदीकरण, नियमितीकरण एवं अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुआ, चर्चा का प्रारंभ रायगढ़ जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने किया।
संगठन के उच्च पद से सेवानिवृत संभाग के पदाधिकारी का मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं शाल श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया रायगढ़ जिला से जिला शाखा के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नायक पूर्व कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा पूर्व जिला शाखा उपाध्यक्ष भागीरथी प्रधान जिला पदाधिकारी शिवप्रसाद तिवारी एवं केशव प्रसाद पटेल का सम्मान किया गया।
बिलासपुर संभाग के नवनियुक्त संभागीय पदाधिकारी का मंच से शपथ ग्रहण कराया गया रायगढ़ जिला से सुरेंद्र भाटिया संभागीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया एवं शपथ ग्रहण कराया गया।
सम्मान सह शपथ ग्रहण समारोह में रायगढ़ जिला से प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस जिला शाखा कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी सचिव एल बी एस जटवार घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन सयुक्त सचिव विनोद मेहर संगठन सचिव फागुलाल रात्रे मार्ग दर्शक सुरेंद्र होता जी के साथ बहुत संख्या में पदाधिकारी इस समारोह में भाग लिए।
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद आज तक संघर्ष का पर्याय छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कर्मचारी के हितों की लड़ाई लगातार लड़ता आ रहा है मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल जी ने भी मंच के माध्यम से कहा कि मैं जब से जानता हूं यह संगठन कर्मचारी हितों की लड़ाई के लिए सबसे आगे रहता है यह संगठन संगठनात्मक, रचनात्मक सभी कामों में अपनी इकलौती अलग पहचान रखती है, यह संगठन कभी भी कर्मचारी हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया, ना इसके पदाधिकारी ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं जिससे कर्मचारियों का अहित हो, लगातार निर्वाचन एवं लोकतांत्रिक तरीके से यह संगठन कार्य कर रहा है जिसके कारण इस संगठन को शासन के द्वारा मान्यता प्रदान किया गया है जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
संगठन के संरक्षक पी आर यादव ने अपने उद्बोधन में सभी को संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए तभी हम अपनी मांगों के प्रति शासन का धयनाकर्षण कर सकेंगे एवं अपनी मांगों को पूरा करा सकेंगे,आयोजन बहुत व्यवस्थित एवम बृहद था, बहुत बड़ा सभागार में कर्मचारी भी आ सके बाहर खड़े हो कर ही समारोह में भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *