रेत का अवैध परिवहन : एक जेसीबी मशीन, एक हाईवा, दो मेटाडोर जब्त
राजपुर की शासकीय जमीन पर 50 हाइवा रेत डंप, कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप
मगरलोड। ग्राम पंचायत राजपुर में महानदी से रेत का अवैध खनन कर मेन रोड किनारे शासकीय भूमि पर अवैध भंडारण व परिवहन करने पर एक जेसीबी मशीन, एक हाइवा, दो मेटाडोर माजदा को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। राजपुर में लंबे समय से रेत का अवैध खनन, भंडारण, परिवहन करने का खेल चल रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी के आदेश पर भखारा नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने 22 फरवरी गुरूवार को राजपुर की शासकीय भूमि में रेत का अवैध भंडारण, लोडिंग एवं परिवहन करते एक जेसीबी मशीन सीजी 05 एडी 3762 , एक हाइवा सीजी 08 एजी 7282 , दो मेटाडोर माजदा सीजी 04 एचटी 2628, सीजी 04 पीजी 6149 वाहन को जब्त किया। सभी वाहनों को मगरलोड थाने में खड़ा किया गया है।
इस संबंध में भखारा नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने बताया कि ग्राम राजपुर में लंबे समय से महानदी में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। कलेक्टर के आदेश पर स्थल निरीक्षण के दौरान मेन रोड किनारे शासकीय भूमि पर लगभग 50 हाइवा रेत डंप किया गया था। जेसीबी से रेत लोड कर रहे थे। रेत परिवहन के लिए कोई पिटपास नहीं था। भंडारण एवं परिवहन संबंधी कोई कागजात नहीं था। स्थल से एक जेसीबी मशीन, एक हाइवा, दो मेटाडोर माजदा वाहन जब्त कर मगरलोड थाने में पुलिस को सुपुर्द किया गया। स्थल में 50 हाइवा अवैध रेत डंप है जिसे ग्राम पंचायत सरपंच को सुपुर्द किया गया है। नायब तहसीलदार ने आगे बताया कि जब्त कर माइनिंग विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी। विभाग द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेेगी। राजपुर सरपंच प्रीत बाई कंवर के पुत्र सरपंच प्रतिनिधि गुलशन कंवर ने बताया कि अधिकारी ने शासकीय भूमि सड़क किनारे का स्थल निरीक्षण कर अवैध डंप रेत का पंचनामा बनाकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया है।