प्यार, ताकत और आजादी की कहानी है हीरामंडी…
मुंबई। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की पहली झलक सामने आ गई है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं। अभी तक मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं की है, लेकिन गुरुवार के दिन एक मिनट का वीडियो जारी कर इन एक्ट्रेसेस की पहली झलक जरूर दिखा दी है। नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में न कोई डायलॉग है और न ही कोई कहानी दिखाई गई है। इस वीडियो में तवायफ बनीं मनीषा, सोनाक्षी, अदिति, ऋचा, संजीदा और शर्मिन का लुक और हीरामंडी के सेट की पहली झलक दिखाई गई है। दिखाया गया है कि कैसे हीरामंडी में तवायफें भी रानियाें की तरह रहा करती थीं। उनके शान-ओ-शौकत का नजारा दिखाया गया है।