घरघोड़ा-तमनार रोड में भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग, एसडीएम और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। तमनार सड़क पर इन दिनों प्रशासन शासन की निष्क्रियता कहे या सहमति, छोटी सी सड़क पर कोयले से भरी सैकडो हज़ारो भारी ओवर लोड ट्रेलर डम्फ़र दिन रात चल रहे है । हर दिन दुर्घटनाओं का इजाफ़ा हो रहा व सड़के ख़राब भी, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नेता चुप्पी साधे हुए है ।
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई इस मामले पर अब पुनः लड़ाई लड़ने आतुर है इसी मामले पर युवाओं की बैठक घरघोड़ा में युवा नेता उस्मान बेग के नेतृत्व में कल संपन्न हुई, जिसमें उस्मान बेग व पूरी टीम ने घरघोड़ा तमनार के प्रभारी क्षेत्रीय नेता ज़िला एनएसयूआई उपाध्यक्ष आदित्य दासे को इसकी ज़िम्मेदारी सौपी, जिससे आदित्य ने आज अपने टीम के साथ स्थानीय प्रशासन में एसडीएम राजस्व व थाना प्रभारी घरघोड़ा को ज्ञापन सौपकर एक हफ़्ते में इस पर रोक लगाने कहा है अन्यथा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने की बात कही गई है । ज्ञापन में युवा नेताओ के साथ क्षेत्रीय व सड़क से लगे युवाओं जिम्मेदार नागरिकों ने प्रशासन को दो टूक कहते हुए कहा कि, पिछले साल भर से क्षेत्र वाशियो द्वारा घरघोड़ा तमनार सड़क पर भारी वाहनो के आवागमन पर रोक हेतु आवेदन निवेदन किया जा रहा है, लगातार इन छोटी सड़को पर भारी वाहन बेरोकटोक चल रहे हैं। कार्यवाही के अभाव में प्रतिबंधित भारी वाहन लगातार फर्राटे भर रहे है। भारी वाहनों की वजह से सड़कें भी उखड़ने लगी है। तमनार-घरघोड़ा मार्ग में सड़क किनारे बसे ग्रामीणों को भी भारी वाहनों से परेशानी होने लगी है। भारी वाहनों पर कार्यवाही ना होते देख अब हम सबने आंदोलन करने का मूड अख्तियार कर लिया है यह घरघोड़ा से तमनार जाने का एकमात्र पक्की सड़क जो कि ग्रामीण सड़क है जिसमें सड़क के किनारे कई गांव और स्कूल स्थापित है और लगभग 25 वर्ष के बाद दोबारा यह सड़क पक्की बनाई गई है जिस पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में बिना परमिशन के ओवरलोड कोयले से भरी ट्रेलर चल रही हैं, व गाड़ी मालिकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस के द्वारा यह परमीशन दिया गया है ! इस सड़क पर भारी वाहन का आवागमन पर तुरंत रोक लगाये अन्यथा एक हफ़्ते पश्चात हमारे द्वारा आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इसकी प्रतिलिपि सभी ने विधायक लालजीत सिह राठिया जी, उस्मान बेग जी उपाध्यक्ष नप घरघोड़ा , थाना प्रभारी जी घरघोड़ा को भी दिया है ।