नाबार्ड के बैनर तले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। आदिवासी विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम सारढाप में नाबार्ड द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सरपंच श्रीमती संतोषी संतोष राठिया ने मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर अपने पंचायत के जनता के लिए अच्छी स्वास्थ्य की कामना करते हुए शिविर का शुभारंभ किया जिसके बाद शिविर अगवाही करते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा टेन्डा के डॉ एव उनके टिम जिसमें श्री डॉ देवलाल बघेल (RMA) डॉ मिश्रभान गुप्ता आयुष मेडिकल आफिसर, नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी ब्रजमोहन यादव जी एवं विनोद गुप्ता MPW शिविर में पहुंचे सभी लोगों का बारी बारी से परिक्षण कर दवा वितरण के साथ बिमारी से बचाव और सुरक्षा की जानकारी देते हुए लोगों को हेल्दी भोजन, शुद्ध पानी एवं ताजा भोजन के प्रति जागरूक करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे थे वहीं शिविर में पहुंचे लोगों की संख्या बढ़ने लगी तब परियोजना समन्वयक श्री कृपाल सिंह सिदार जी ने स्वयं पंजीकरण का अपने हाथों में लेकर सुनियोजित तरीके से सभी लोगों को क्रम से आने का निवेदन किया जाहां डां बघेल जी ने निमोनिया, ख़ून की कमी ,पिलिया,सुगर के मरीजों को उचित मार्ग दर्शन देते हुए समय-समय पर दवा और इलाज करने की सलाह दिया जिसके बाद डॉ मिश्रभान गुप्ता जी ने लोगों को आग्रह किया कि हमें अपने जीवन सुरक्षा एवं कम खर्च में सटिक इलाज हेतु आयुर्वेद का भी सहयोग लेना चाहिए डॉ गुप्ता ने लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुफ्त में उपलब्ध आयुर्वेद की दवा को उचित मात्रा में नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए वहीं शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी ब्रजमोहन यादव जी लोगों के आंखों जांच करते हुए दवा और जरूरत के आधार पर चश्मा का वितरण किया गया तथा स्कुल के बच्चों की आंखों जांच कर उचित मार्ग दर्शन दिया गया शिविर का लेखा जोखा निम्नलिखित रहा।
कुल मरीजों की संख्या 92 लोगो
के द्वारा आयोजित शिविर का लाभ लिया गया जिसके अधिकतर लोगों ने मौसमी बिमारी बुखार, सर्दी, दर्द, जकड़न पेट में दर्द की इलाज और दवा का लाभ लिया जिसके बाद परियोजना सहयोगी संतोष कुमार बिशी ने बताया की नाबार्ड की पहली प्राथमिकता है उचित शिक्षा, स्वास्थ्य जीवन, एवं किसानों की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में किसानों आया में वृद्धि ही नाबार्ड का उद्देश्य है जिसके साथ कदम से कदम मिलाकर जनमित्रम् कल्याण समिति रायगढ़ चल रहा है और लोगो को उसका लाभ मिल रहा है वहीं संतोष कुमार बिशी ने बताया जी नाबार्ड द्वारा शुद्ध पेयजल पानी टंकी का भी निर्माण किया गया है जिसकी सुरक्षा एवं साफ सफाई गांव वालों की जिम्मेदारी है वहीं ग्राम सारढाप में लाख परियोजना से 67 किसानों के द्वारा लाख की खेती किया जा रहा है जिसमें सबसे बड़ी बात यह रहा की गांव में 80 एकड़ भूमि पर कोदो की खेती किया गया है तथा 30 एकड में तिल खेती, उड़द खेती भी किया गया है जिसमें किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली बिहन का वितरण परियोजना की ओर से दिया गया है जिसके बाद शिविर में पहुंचे लोगों और अतिथियों डां का धन्यवाद देते हुए लाख संगवारी रामेश्वरम राठिया तकेस राठिया समय लाल राठिया जी के द्वारा सभी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए नाबार्ड और जनमित्रम् कल्याण समिति रायगढ़ को धन्यवाद देते हुए शिविर समापन की घोषणा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *