हर्ष और विजय ने शानदार बल्लेबाजी से छत्तीसगढ़ की पारी को संभाला
रायपुर। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा सीनीयर मेंस इंटर स्टेट मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा दो दिवसीय मैच 3 से 4 सितंबर को पोडेचेरी में झारखंड के विरुद्ध खेला गया। प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 63.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाए। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से हर्ष साहु ने 59 रन तथा विजय यादव ने 57 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा छत्तीसगढ़ को खराब शुरुवात से उबारते हुये सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया। झारखंड की ओर से रिशव राज ने 4 विकेट तथा शमशाद अहमद ने 3 विकेट प्राप्त किये।
पहले दिन की समाप्ति तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिये है। छत्तीसगढ की ओर से प्रशात साईं पैकरा तथा अरीन द्विवेदी ने 1-1 विकेट प्राप्तकिये।पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 154 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है।