February 1, 2025

घरघोड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया, पॉक्सो एक्ट में रिमांड पर भेजा

0
00
Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता) । महिला और बालिका सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। किशोर बालिका की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंदु राठिया नामक युवक को थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम ढुडुंगजोर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।08 जनवरी 2025 को पीड़ित किशोर बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाना घरघोड़ा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि चंदु राठिया, जो अक्सर अपनी बुआ के यहां आता था, से उसकी जान-पहचान हुई। 18 मार्च 2024 को आरोपी उसे गांव के मेले में घुमाने ले गया। रात को घर लौटने पर जब घर में कोई नहीं था, तो उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने बातचीत बंद कर दी और शादी से मुकर गया।
बालिका की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्र. 06/2025, धारा 376(2)(ढ) भा.द.वि. और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल पत्थलगांव रवाना हुई।
टीम ने आरोपी चंद्रभूषण राठिया उर्फ चंदु राठिया (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम ढुडुंगजोर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर, के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और थाना लाकर पूछताछ की। आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त (थाना कोतरारोड़), प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक दिनेश सिदार और प्रहलाद भगत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। घरघोड़ा पुलिस ने एक बार फिर महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क के जरिये आरोपी को समय पर गिरफ्तार कर न्याय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *