पैराडाइज स्कूल मे मनाई गयी गांधी एवं शास्त्री जयंती एवं वृहद स्वच्छता ही सेवा है-2024 का कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती मनायी गई। जिसमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुये उनकी प्रेरणा से पैराडाइज स्कूल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, बस चालक, परिचालक द्वारा पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड, मस्जिद चैक एवं लिमदरहा मिडवे में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ द्वारा इन जगहों के रैपर, पाॅलिथीन व अन्य कचरों को साफ किया गया तथा झाड़ू लगाकर इन परिसर के आसपास के जगहों की साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, एवं मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घर की साफ सफाई की गई। बच्चों के द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन पर गीत का प्रदर्शन भी किया गया। दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कांकेर के विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस स्वच्छता का संदेश देने वाले प्रेरणादायक कार्यक्रम ’’स्वच्छता ही सेवा 2024’’ को संपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बराई, दीपांजली गोगोई, वर्षा रामानी, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, जीतूदास माण्डले, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, प्रीतिलता सोरी, सुन्नदा शर्मा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद, अपूर्वा ठाकुर, सुकदेव सरकार, आसीस उत्थानसिंह रचना शर्मा, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, निधि साहू, रविशंकर पटेल, मृणाल पाण्डे अभिनव सिंह, पार्वती गजबल्ला, रामेश्वरी साहू, प्रशांत कुमार उईके, यमुना बिलोधिया, संतोष कुमार ठाकुर आदि शिक्षकों विशेष योगदान रहा एवं वाहन चालक जाकीर अली, भानु पटेल, रंजित नेताम, परिचालक सरजू यादव, विजय साहू, चंदेश गोस्वामी, लोकेश शोरी, रूचिका हुरपोडे, तुलाराम लोहरे, दिव्या मरकाम, सरस पोया आदि स्टाफ के सहयोग से संपन्न हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *