थोक में वन अफसरों का तबादला, धम्मशील जंगल सफारी के नए डायरेक्टर

Spread the love

एम मर्सिबेला सीसीएफ वाइल्ड लाइफ यूएसटीआर की जगह कार्पोरेशन में

रायपुर। वन मुख्यालय ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले शुक्रवार को थोक में भारतीय वन सेवा से जुड़े अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। वन मुख्यालय द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक ज्यादातर वनमंडल के वनमंडलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही पांच साल तक लूप लाइन में रहने वाले वन अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वन मुख्यालय द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक जगदलपुर कांगेर वैली में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ धम्मशील गणवीर जंगल सफारी के नए डायरेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा रायपुर वनमंडल में लंबे अरसे तक डीएफओ के पद पर पदस्थ रहे तथा सीसीएफ का चार्ज संभाल रहे विश्वेश कुमार को उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के सीसीएफ वाइल्ड लाइफ का चार्ज दिया गया है।


इन वन अफसरों का तबादला यहां किया गया
वन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर सचिव पीसीसीएफ अनिल कुमार साहू वन अनुसंधान तथा प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर बनाए गए हैं। इसी तरह से एपीसीसीएफ अलोक कटियार एडिशन डायरेक्टर वन अनुसंधान, प्रेम कुमार एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर वन विकास निगम से एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, अमरनाथ प्रसाद कार्यकारी संचालक लघु वनोपज संघ से सचिव जलवायु परिवर्तन विभाग, राजेश चंदेले सीसीएफ बिलासपुर से सदस्य सचिव बायोडायवर्सिटी बोर्ड, नवीद शुजाउद्दीन सीसीएफ सरगुजा से सीसीएफ अरण्य भवन, प्रभात मिश्रा सदस्य सचिव बायोडायवर्सिटी बोर्ड से सीसीएफ बिलासपुर, माथेश्वरन वी. संचालक उद्यानिकी विभाग से सीसीएफ अंबिकापुर, के. मैचियो सीसीएफ कांकेर से सीसीएप दुर्ग, आलोक कुमार तिवारी उप वन संरक्षक वन मुख्यालय से डीएफओ खैरागढ़, एम. मार्सिबेला सीसीएफ उदंती सीता नदी टायगर रिजर्व से वन संरक्षण एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक वन विकास निगम, विश्वेश कुमार सीसीएफ रायपुर से उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व सीसीएफ वाइल्डलाइफ, दिलराज प्रभाकर सीसीएफ दुर्ग से कांकेर, विवेकानंद रेड्डी वन संरक्षक एवं महाप्रबंधक वन विकास निगम से वन संरक्षक वन मुख्यालय, मनिवासगन एस. डीएफओ गरियाबंद से राज्य लघुवनोपज।

वनमंडलाधिकारियों के तबादले
लक्ष्मण सिंह डीसीएफ वाइल्ड लाइफ से डीएफओ गरियाबंद, प्रियंका पाण्डेय डीसीएफ वन मुख्यालय से डीएफओ जांजगीर-चांपा, गणवीर धम्मशील डायरेक्टर कांकेर घाटी से डायरेक्टर जनरल सफारी, दुलेश्वर प्रसाद साहू डीएफओ मानपुर मोहला से भानुप्रतापपुर पूर्व, जाधव श्रीकृष्णा भानु प्रतापपुर पूर्व डीएफओ से धमतरी, मनीष कश्यप डीएफओ जांजगीर से मनेंद्रगढ़, संजय यादव डीएफओ बिलासपुर से मुंगेली, सत्यदेव शर्मा डीएफओ मुंगेली से बिलासपुर, शमा फारुकी डीएफओ धमतरी से अनुसंधान एवं विस्तार जगदलपुर, चूड़ामणि सिंह डीएफओ कवर्धा से डायरेक्टर कांकेर घाटी नेशनल पार्क, सलमा फारुकी डीएफओ राजनांदगांव से डीसीएफ अरण्य भवन, लोकनाथ पटेल डीएफओ मनेंद्रगढ़ से रायपुर, पुष्पलता टंडन डीएफओ खैरागढ़ से सारंगढ़ बिलाईगढ़, शशिगानंधन के. डीएफओ पश्चिम भानुप्रतापपुर से नारायणपुर, आयुष जैन डीएफओ बालोद से राजनंदगांव, शशि कुमार डीएफओ मरवाही से कवर्धा, दिनेश कुमार पटेल नारायणपुर से मानपुर मोहला, यू. आर गणेश डीएफओ सारंगढ़-बिलाईगढ़ से डिप्टी डायरेक्टर अचानकमार टाइगर रिजर्व, हेमचंद पहारे डायरेक्टर जंगल सफारी से डीएफओ पश्चिमी भानु प्रतापपुर, बीएस सरोटे डीएफओ बिलासपुर से बालोद, रौनक गोयल डीसीएफ वन विकास निगम रायपुर से डीएफओ मरवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *