दादी सास के तानों से तंग आकर बहू ने कुंए में कूदकर दी जान, दादी सास गिरफ्तार
बलौदाबाजार। ग्राम तारासीव में 3 अप्रैल को दादी सास की प्रताड़ना से महिला ने कुएं में कूद कर जान दे थी। पुलिस ने जांच पड़ातल कर गवाहों के बयान से दादी सास के खिलाफ धारा 306 कायम कर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लीला बाई पटेल दूसरी जाति की होने से उसकी दादी सास अन्नत कुंवर पटेल विवाह को लेकर हमेशा उससे लड़ाई झगड़ा किया करती थी। इससे परेशान होकर लीला बाई पटेल ने 3 अप्रैल को कुएं में कूद कर जान दे दी। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर आरोपी अन्नत कुंवर पति रामश्याम पटेल 56 वर्ष साकिन तारासीव थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार के खिलाफ धारा 174 कायम कर जांच की गई।
जांच के दौरान मृतिका लीला बाई पटेल पति पीयुष पटेल 21 वर्ष साकिन तारासीव थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के पिता पुनित राम यादव, चाचा सुनित राम यादव एवं मृतिका के ससुर मनीराम पटेल, पति पीयुष पटेल, सास बुंदेश्वरी पटेल से पुछताछ कर कथन लिया गया। अपने-अपने कथन में उन्होंने बताया की मृतिका लीला बाई पटेल की दादी सास अन्नत कुंवर पटेल द्वारा मृतिका को तुम अलग जाती की हो, मेरे नाति को अपने प्रेम जाल में फंसा लिये हो कहकर रोज झगड़ा-लड़ाई कर परेशान करती थी। 2 अप्रैल की रात भी अन्नत कुंवर द्वारा लड़ाई-झगड़ा किया गया, जिससे परेशान व प्रताड़ित होकर मृतिका 2 और 3 अप्रैल की दरम्यानी रात अपने घर बाड़ी के कुएं में कूद गई, जहां पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण में आरोपी महिला अन्नत कुंवर पटेल पति रामश्याम पटेल 65 वर्ष साकिन तारासीव के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने पर 13 मई गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।