‘हर घर तिरंगा, हर दुकान तिरंगा’ के नारे से गूंजा चेंबर भवन
आजादी के महान विभूतियां एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मंगलवार 13 जनवरी को चेम्बर भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर शहीद विभूतियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित चेम्बर पदाधिकारीकरण एवं व्यापारी संगठनों के प्रमुख तथा व्यापारी गणों ने अपने घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगे झंडे को लगाने का प्रण लिया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त द्वय यू.एस.अग्रवाल एवं विनोद पांडेय , श्री निशिकांत झा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।र ायपुर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त शविनोद पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने आजादी के महत्व को समझना है, आम नागरिकों के बीच हम इस संदेश को कैसे पहुंचायंे, यह सब चेम्बर के माध्यम से प्रदेश के सभी लोगों तक पहुंच सकता है। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आज से ही राष्ट्र ध्वज फहराने का कष्ट करें वह भी पूरे सम्मान के साथ। आप इसकी शुरूआत करेंगे तो अन्य लोग भी जागरूक होकर अपने घरों में भी राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे। इस तरह हम पूरे प्रदेश को संदेश देने में सफल रहेंगे। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि देश में चारों ओर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस उपलक्ष पर देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर शहीद विभूतियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में हर घर तिरंगा -हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपस्थित चेम्बर पदाधिकारीकरण एवं व्यापारी संगठनों के प्रमुख तथा व्यापारीगण ने अपने घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगे झंडे को लगाने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुखों को 1000 तिरंगे झंडों का वितरण किया गया। चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव एवं मुकेश पांडेय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसियेशन ने भी इस संबंध में अपना सारगर्भित उद्बोधन दिये।कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सोनल शर्मा छत्तीसगढ़ हेड/अधिकृत संवाददाता गोल्डन बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा ने किया।इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार जितेंद्र दोशी, सुरिन्दर सिंह, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अगवाल, प्रदेश प्रभारी आई.टी.सेल कैलाश खेमानी, कार्यकारी महामंत्री-कपिल दोशी, सांस्कृतिक प्रभारी- आलोक शर्मा , उपाध्यक्ष- नरेंद्र हरचंदानी , मनोज कुमार जैन, कन्हैया गुप्ता, जय नानवानी, विकास पंजवानी, संगठन मंत्री महेंद्र कुमार बागरोदिया, मंत्री- निलेश मुंधड़ा, लोकेश साहू, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, रमेश ठक्कर , विक्रांत राठौर, कार्यकारिणी सदस्य-सतीश श्रीवास्तव, बंजारी रोड व्यापारी संघ के सचिव विनोद कुमार साहू, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमलचंद बाफना, धीरज ताम्रकार, सचिव वैलव सालुंखे, रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटडिया, फंडहर व्यापारी संघ के अध्यक्ष विष्णु साहू, हेमंत साहू, ओम प्रकाश साहू, तुलाराम, रजक राम साहू, शारदा चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन लाल निहाल, छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट उपाध्यक्ष मुकेश पांडे,रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष अजंत अग्रवाल, श्याम माहेश्वरी, रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोविंद चिमनानी, होम एप्लायंसेस वितरक संघ के अध्यक्ष अनिल बजाज, छत्तीसगढ़ चाय व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप केवलानी, आईएसबीटी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सोहेल सेठी, सचिव नदीम खान,एम.जी.रोड व्यापारी संघ मंत्री महेश प्रसाद राय, छत्तीसगढ़ परचून ट्रांसपोर्ट संघ के महामंत्री कमल किशोर गोलछा, राजेश भगवानी नरेंद्र सिंह मोहित खनूजा रतनदीप सिंह महेश कुमार राठौर, विकास तिवारी, ऋषि धवन देवेंद्र वाधवानी महेश जेठानी मुकेश अग्रवाल शिव अग्रवाल जवाहरलाल सुनील धुप्पड़, अनिल कृष्णानी, अनिल केवलानी, आलोक सोनी ओम ज्वेलर्स, अविनाश ख्ेात्रपाल, राजा तारक, तेज कुमार बजाज राजू वासवानी कटोरा तालाब रायपुर, दीपक विधानी, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल,उपाध्यक्ष- हिमांशु वर्मा, समीर वंश्यानी, जयेश पटेल, योगेश भानुशाली ,मंत्री-गोल्डी लूनिया सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।