घरेलू निवेशकों ने अदाणी समूह की कंपनियों में निवेश बढ़ाया
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में समूह की पांच कंपनियों में किया निवेश
नई दिल्ली। ऐसा जान पड़ता है कि घरेलू निवेशकों के लिए गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की कंपनियों में पैसा लगाना फिर से आकर्षक बन गया है। निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अदाणी ग्रीन और अदाणी टोटल गैस समेत समूह की पांच कंपनियों में निवेश बढ़ाया है। बीएसई में उपलब्ध शेयरधारिता आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि समूह की जिन अन्य कंपनियों में तिमाही के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई गई है, उनमें अदाणी विल्मर और सीमेंट कंपनी अंबुजा तथा एसीसी शामिल हैं। इससे समूह को लेकर घरेलू निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना और भरोसे का पता चलता है। आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड ने विशेष रूप से आलोच्य तिमाही में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लि. को छोड़कर, अन्य कंपनियों में निवेश मामूली रूप से बढ़ाया या उसे बरकरार रखा है। इसके अलावा, समूह के शेयरधारकों का आधार पांच प्रतिशत बढ़कर 68.82 लाख हो गया। अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शेयरधारकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इस बीच, समूह में हिस्सेदारी रखने के मामले में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का रुख मिला-जुला रहा है। शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अदाणी ग्रीन में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 1.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.67 प्रतिशत की है।
डीआईआई ने अदाणी ग्रीन में हिस्सेदारी बढ़ाई
इसके अलावा, उन्होंने सितंबर तिमाही में अदाणी टोटल गैस में हिस्सेदारी को 6.02 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.26 प्रतिशत किया है। अदाणी विल्मर में उनकी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 0.01 प्रतिशत से बढ़कर 0.41 प्रतिशत, अंबुजा में 9.07 प्रतिशत से बढ़कर 9.19 प्रतिशत और एसीसी में 10.27 प्रतिशत से बढ़कर 10.72 प्रतिशत हो गयी।