आदिवासी कांग्रेस कमेटी का जिला स्तरीय बैठक दुर्गूकोदल में संपन्न

Spread the love

दुर्गूकोंदल । 8 नवंबर 2024 आदिवासी कांग्रेस कमेटी का जिला स्तरीय बैठक किया गया जिसमें आदिवासी समुदाय के विभिन्न विषयों पर प्रकाशं डालते हुए। जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस कमेटी कांकेर सुनाराम तेता ने कहा आदिवासी समाज एक गौरवशाली समाज है। अपने संस्कृति ,वेशभूषा ,बोली, भाषा, उसकी पहचान है। विश्व में प्रसिद्ध है।देश के आज़ादी में आदिवासीयों का विशेष योगदान है। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। चाहे शहीद वीर नारायण सिंह , बीरसा मुंडा, रानी दुर्गावती हो,आदि, कांग्रेस शासन काल में , पंडित नेहरू जी, महात्मा गांधी जी इंदिरा जी हो, राजीव गांधी, भीमराव अंबेडकर जी हो हमारे आदिवासी समुदाय के लिए अनेकों योजनाएं चलाई उनके संरक्षण, संवर्धन के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए। परंतु जो बीजेपी सरकार आदिवासी को दबाने कुचलने प्रयास कर ही। उससे सावधान रहना चाहिए। जल, जंगल, जमीन, वहां पर जितने भी बसे मूलनिवासियों का अधिकार है। आज़ आदिवासी विकास उप योजना की राशि पन्द्रह अरब पैंतालीस करोड़ पचास लाख बावन हजार दो सौ रुपए। 15,525052200, राशि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार बंदरबांट की कर दूसरे योजना खर्च कर रही। क्षेत्र में अनेक लोह अयस्क खदान है। जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र में सबसे सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, स्कूल,होना चाहिए। परंतु बड़े शहरों राजनांदगांव, भिलाई-दुर्ग, रायपुर,में यहां की राशि खर्च कर रही है। गांवों में पारा मोहल्ला में रोड़, पुलिया नहीं है। श्रीमती सुभद्रा सलाम ने कहा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर आदिवासी संगठन को मजबूत करने के लिए। हम सब की एकजुटता जरूरी है। तभी किसी में आंदोलन या लड़ाई में सफल होंगे। अगले तीन माह में नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायत का चुनाव होना है। उसके लिए नागर पार्षद,पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, आदिवासी क्षेत्रों में सर्वे कर योग्य जीतने वाले प्रत्याशी को जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी,को अनुसंशा के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगी । आदिवासी कांग्रेस के सक्रिय सदस्य जीत कर आये। जिला जनपद , पंचायत, नगरीय निकाय, कांग्रेस का कब्जा रहे। सभी पोलिंग बूथ स्तर पर। तरेन्द्र भंडारी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने कहा अभी से तैयारी में जुटने के लिए कहा गया है। और जिला स्तरीय आदिवासी सम्मेलन करने लिए। जगह का प्रस्ताव चयन कर भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम भानबेड़ा दिनांक 25/10/2024 दिन शुक्रवार चयन किया गया। है। जिसमें। प्रदेश के आदिवासी बड़े नेता पहुंचने की पूरी संभावना है।लिए कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, तरेन्दर भंडारी जिला उपाध्यक्ष, दिलीप बघेल दिलीप बघेल जिला पंचायत सदस्य, रमेश गावड़े जिला आदिवासी कांग्रेस सचिव,अमर कचलाम जिला ,उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस,शोप सिंह आंचला , ब्लॉक अध्यक्ष, दुर्गूकोंदल, आदिवासी जिला उपाध्यक्ष के.एल मरकाम, किशोर नेताम, वीरेन्द्र मंडावी, जीवधर कावड़े जिला महामंत्री आदिवासी कांग्रेस चन्द्र प्रकाश कांगे, कुबेर कुंजाम आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष चारामा, नागेश कोमरा, ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सियाराम पुड़ो, पंखाजूर अनिल दर्रो, ब्लॉक अध्यक्ष कोयलीबेड़ा गोपीचंद बढ़ाई, जिला महामंत्री, धनीराम ध्रुव जनपद सदस्य,मुकेशवरी,नरेटी जनपद सदस्य, सविता उयके पूर्व जनपद अध्यक्ष,अनुज खरे सरपंच मेड़ो, धनेश भंडारडिगी, सौरभ तारम, सरपंच तेलगरा, कमलेश पद्माकर, सरपंच आतुलगांव,जीवन उयके,उदय पुरामे, नरसिंह तेता, कृष्णा पोटाई,दामेशवर दर्रो, रजमन कोवाची, हिरालाल कोमरा, कन्हैया बघेल,कु.कशरबती सोरी लखूराम कांगे, अन्नू नरेटी, जयसिंह हिड़को, परमेश्वर बघेल,ऐमन ठाकुर,नारदराम नेताम, घनश्याम ठाकुर आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *