दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर जिला सहकारी संघ ने सियो पोटाई को दी बधाई

Spread the love

कांकेर। जिले में सहकारी आन्दोलन की शीर्ष नेतृत्व संस्था जिला सहकारी संघ कांकेर द्वारा संस्था के अध्यक्ष सियो पोटाई को दूरसंचार (टेलीफोन) सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत किये जाने पर संघ की ओर से फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संघ के संचालक सदस्य रोहिदास शोरी ने कहा कि सियो पोटाई कांकेर जिले की बहुत ही अनुभवी एवं वरिष्ठ नेत्री है इनका दूरसंचार (टेलीफोन) सलाहकार समिति में सदस्य बनना हम सबके लिए गर्व की बात है इससे BSNLके नेटवर्किंग सिस्टम में होेने वाले गड़बड़ी एवं कमियों को श्रीमती पोटाई प्रखरता के साथ टेलीफोन विभाग कें होने वाले बैठकों में रखेगी।
संघ के प्रदेश प्रतिनिधि एवं वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि श्रीमती पोटाई के दूरसंचार सलाहकार मंडल में सदस्य बनने से क्षेत्र भर से व्याप्त है। यहां की अधिकांश जनसंख्या बीएसएनएल के सिम कार्ड एवं मोबाईल फोन का इस्तामाल करती है लेकिन सही नेटवर्क नहीं होने से आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले और इंटरनेट का उपयोग करने वाले व्यापरियोंए शासकीय कर्मचारियों एवं आम जनमानस को दिक्कते आती है। लेकिन अब इन समस्याओं को दूर करने के लिए अंचल में जन प्रतिनिधि उपलब्ध है। उम्मीद है अब इन समस्याओ का जल्द निदान होगा। इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि एवं जिला वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई, जिला सहकारी संघ के संचालक सदस्य रोहिदास शोरी, हेमलता परते, लखन सलाम, सोनसाय कावड़े, बुधराम कोरेटी,अहिमत दुग्गा’ जागेश्वर देवांगन, प्रबंधक किरण कावड़े, कम्प्यूटर ऑपरेटर बिरमा मण्डावी,जितेन्द्र नेताम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *