पक्षियों के लिए बच्चों को पात्र वितरित
नवागढ़ । गुरुकुल विद्यालय सुकुल पारा के छात्रों को आज पक्षियों के चारा पानी की व्यवस्था के लिए पात्र का वितरण किया गया। सत्र 2007 से ही अनवरत गर्मी में पशु पक्षियों की सेवा करने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी जाती है और हर वर्ष गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए पात्र वितरित किया जाता है ।आज बढ़ती गर्मी को देखते हुए छात्रों को पात्र वितरित किया गया।विद्यालय संचालक राजेश धर दीवान ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों से इस गर्मी में पशु पक्षियों के लिए चारा पानी की विशेष व्यवस्था करने की सलाह दी ।और पात्र वितरित कर रोज पक्षियों के लिए स्वच्छ जल और उनके योग्य भोज्य पदार्थ की उचित स्थान पर व्यवस्था करने की सलाह दी गई ।बच्चे पात्र पाकर बहुत खुश थे और उन्होंने प्रण किया कि सिर्फ गर्मी ही नहीं बल्कि हर मौसम में पशु पक्षियों की चारा पानी की उचित व्यवस्था करेंगे। पात्र वितरण के समय ,बच्चे पात्र पाने के लिए उत्सुक और उत्साहित नजर आए ।जिससे या प्रदर्शित होता था कि वह निश्चित रूप से पक्षियों के लिए नियमित दाना पानी की व्यवस्था करेंगे। छात्रा काव्या पात्र पाकर बहुत खुश थी। पात्र वितरण में सभी शिक्षक ने भी संकल्प लिया कि पक्षियों के लिए नियमित दाना पानी की व्यवस्था करेंगे ।संचालक ने अभिभावकों से भी अपील की है कि पशु पक्षियों को गर्मी मे होने वाली चारा पानी की असुविधा को दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास करना चाहिए।