IPL-2024 : धोनी का चला जादू, चेन्नई सुपर किंग्स का जीत से आगाज

Spread the love

बेंगलोर को 6 विकेट से हराया


चेन्नई।
गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर यहां चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर अपना दबदबा जारी रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरुआत करायी। मैच से एक दिन चेन्नई की कप्तानी छोड़ने वाले धोनी ने विकेट के पीछे तीन शिकार किए।
शिवम दुबे (नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गए। गायकवाड़ (15 रन) ने रचिन रविंद्र (37 रन) के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। पर रचिन रविंद्र ने आईपीएल में पदार्पण में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के जमाए। गायकवाड़ यश दयाल की गेंद पर आउट हुए। रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने अपना शिकार बनाया। अजिंक्य रहाणे ने दो छक्के से 19 गेंद में 27 रन और डेरिल मिचेल ने भी दो छक्के से 18 गेंद में 22 रन बनाये। ये दोनों कैमरन ग्रीन के शिकार हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed