सेजेस रायकेरा में डीईओ के.व्ही. राव ने विद्यार्थियों को दिए बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के टिप्स
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में बुधवार 05 जनवरी को रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के.व्ही राव, जीवनलाल नायक, सुरेंद्र पटेल, रामकुमार चौहान का आगमन हुआ पूरे विद्यालय परिसर की साफ-सफाई स्वच्छता एवं रखरखाव से सभी खुश हुए उसके पश्चात कक्षा दसवीं के प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों से जाने उसके पश्चात डी.ई.ओ. सर द्वारा विद्यार्थियों से पूछा गया कि आपकी रुचि किस विषय में अधिक है तो सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय बताया तब डी.ई.ओ. सर द्वारा विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न पूछे जिसे सभी विद्यार्थियों ने कुशलता पूर्वक जवाब दिए जिससे डी.ई.ओ. सर खुश होकर बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के अनेक टिप्स दिए और भौतिकी विषय के अनेक प्रश्नों को कैसे हल करें उसके शॉर्टकट टिप्स विद्यार्थियों को बतलाया गया जिससे प्रभावित होकर विद्यार्थियों ने 100% परीक्षा परिणाम लाने और प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज करने का वायदा किया|
डी.ई.ओ. सर द्वारा कक्षा 12वीं जीवविज्ञान संकाय कक्ष में जाकर विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न पूछे जिसको सभी विद्यार्थियों ने कुशलता पूर्वक जवाब दिए उनके जवाब से पूर्ण संतुष्ट होते हुए डी.ई.ओ. सर द्वारा विद्यार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने के अनेक टिप्स दिए बोर्ड परीक्षा पश्चात नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें और एनसीईआरटी के कौन-कौन सी लेखक की पुस्तक से उच्च अंक प्राप्त करें जिससे मेडिकल में उनके प्रवेश आसानी से हो सके| विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार कर्ण सर ने डी.ई.ओ. सर को यह विश्वास दिलाया कि बोर्ड परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को नीट परीक्षा की कोचिंग करेंगे और उन्हें एनसीईआरटी की पुस्तक भी उपलब्ध कराएंगे| इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण लोचन प्रसाद पटेल, रामकुमार पटेल, अल्मा सोरेॅग, दिव्या माधुरी तिग्गा, देवधर सिह,खेम सिंह राठिया, गोकुल कुमार नायक, तनुजा यादव, टिकेश प्रधान, सरस्वती पैकरा, दशरथ साव, उत्तम कुमार नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, रुद्र प्रताप पुरसेठ, विजय साहू , दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, यमुना बरिहा, मुरलीधर साहू, जग्गू राठिया एवं ललित कुमार सिदार उपस्थित रहे|