मिड-डे मील के अचार में मिला मरा हुआ मेंढ़क
बलरामपुर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के एक स्कूल के मिड-डे मील में मरा हुआ मेंढक मिला है। रामानुजगंज के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अचार के डिब्बे में यह मेंढ़क मिला। साथ ही एक्सपायरी डेट के बेसन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। फोटो, वीडियो सामने आने के बाद SDM ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बेसन के पैकेट में पैकिंग की तारीख अगस्त 2023 की है वहीं 90 दिन तक ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब आज के हिसाब से भी इसे एक्सपायर हुए 3 महीने हो चुके हैं।
एसडीएम बोले- कराई जा रही जांच एकलव्य आवासीय विद्यालय ऐसा स्कूल है जहां कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चे वहीं रहते हुए पढ़ाई करते हैं। यहां बच्चों को नाश्ता, खाना समेत रहने की दूसरी सुविधाएं दी जाती हैं। खराब खाने को लेकर रामानुजगंज के एसडीएम देवेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। एक्सपायरी डेट के बेसन का उपयोग करना गलत है।