दैनिक वेतन भाोगी वन कर्मचारी संघ ने 9 सूत्रीय मांगों लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

कांकेर। छ.ग. दैनिक वेतन भाोगी वन कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 548 के बैनर तले कांकेर जिले के समस्त दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी अपनी 09 सूत्रीय मांग नियमितीकरण, स्थाईकरण, कार्यभारित आकास्मिकता सेवा नियम, सीधी भर्ती मे रोक लगाने, लंबित वेतन भुगतान, श्रम सम्मान राशि प्रदाय, 24 घण्टे ड्युटी बन्द करने, समान काम समान वेतन, कार्य से पृथक किये कर्मचारियों के संबंध में, को लेकर 11 अगस्त 2024 से 27सितम्बर.2024 तक 48 दिनों तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहें, जिसमें विभाग द्वारा छ: मांगों का निराकरण शीघ्र कर दिया गया, किन्तु दो मुख्य मांग स्थाईकरण, व कार्यभारित आकास्मिकता सेवा नियम हेतु दिनांक 27.09.2024 को माननीय वन मंत्री एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ बैठक में वन मंत्री के मौखिक आश्वासन, व प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि आपकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया गया, तत्पश्चात हमारे संगठन द्वारा कहा गया कि यदि 02 माह में हमारे इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम पुन: अनिश्चित कालीन हड़ताल में आयेंगे जिसके शासन/प्रशासन पूर्ण जिम्मेदार होगा।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष श्री गिरधर जैन ने बताया कि राजधानी में छत्तीगसढ़ के सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल रहे, कांकेर जिले से अधिक से अधिक कर्मचारी शामिल रहे, हड़ताल में संघ के सभी साथियों की उपस्थिति के लिए श्री गिरधर जैन ने सभी का आभार माना साथ ही हड़ताल को सफल में बनाने में श्री जनक नेताम, सरवन निषाद, भुनेश्वर जैन, प्रदीप साहू, दीपक नाग, लिकेश मरकाम, भुजेश यादव, देवचन्द कश्यप, मनमोहन कश्यप, कमलेश कुंजाम, शीतला प्रसाद शर्मा, व कांकेर जिले से हड़ताल में सभी सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *