कूच बेहार ट्रॉफी : प्रथम और विकल्प का शानदार शतक, 250 रनों से जीता छत्तीसगढ़
रायपुर। मेस अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा चार दिवसीय मैच 28 नवंबर 01 दिसंबर को गोवा में गोवा अंडर-19 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 82.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 221 रन बनाए. छत्तीसगढ़ की ओर से वैदिक मधुकर ने शानदार 74 रन बनाये तथा टीम को खराब शुरुवात से उबारा, वहीं आदित्य अग्रवाल ने 38 नाबाद रन तथा विवेक यादव ने 24 रन बनाये। गोवा की और से शामिल कामत ने 5 विकेट तथा यश ने 2 विकेट प्राप्त किये। गोवा ने अपनी पहली पारी में 57.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये। गोवा की ओर से दिशांक ने 35 रन तथा अनुज यादव ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 5 विकेट प्राप्त किए साथ ही आदित्य अग्रवाल ने 3 विकेट चटकाय ।
छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में 91 ओवरों में 6 विकेट खोकर 423 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज प्रथम जाचक ने 146 रन बनायें, साथ ही विकल्प तिवारी ने प्रतियोगिता में अपना दुसरा शतक लगाते हुये 103 रन बनाये। विवेक यादव ने भी शानदार 94 रनों का योगदान दिया। गोवा की ओर से शामिक कामत, यश ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीन ने 120.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी। गोवा की ओर से यश ने 85 रन तथा अनुज ने 62 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर सेे विकल्प तथा कृष्णा टांक ने 3-3 विकेट व धनंजय और फैज खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये है। छत्तीसगढ़ ने यह मैच 250 रनों से जीत िलया।