कांग्रेस नेत्री सियो पोटाई बनी दूरसंचार सलाहकार समिति की सदस्य
कांकेर । कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिला सहकारी संघ की अध्यक्ष सियो पोटाई को दूरसंचार सलाहकार समिति (T.A.C.) में सदस्य मनोनीत किये जाने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है तथा लगातार सियो पोटाई को अंचलवासियो द्वारा बधाई प्रेषित की जा रही है।
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी की अनुंशसा पर भारत गणराज्य के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा गठित होने वाले दूर संचार सलाहकार समिति जैसे महत्वपूर्ण संस्था में सदस्य बनना बस्तर अंचल के लिए गर्व की बात है। नव नियुक्त दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य सियो पोटाई ने बताया कि (T.A.C) एक उच्च स्तरीय भारतीय सरकारी निकाय है जो भारत में दूर संचार से संबंधित मुद्दो के समाधान के लिए संसद सदस्यों और संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दूर संचार के क्षेत्र में सेवाओं में सुधार के लिये एक महत्वपूर्ण फीडबैक तंत्र के रूप में कार्य करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली स्थित संचार भवन है।
अपनी नियुक्ति पर राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम का आभार व्यक्त करते हुए सियो पोटाई ने कहा कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में शामिल होना मेरे लिये सम्मान की बात है अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से मैं दूरसंचार विभाग के लिये कई दूरसंचार चुनौतियों और उत्थन पहलों की दिशा में कार्य करूंगी । विशेष रूप से आंतरिक क्षेत्रों में ताकि इससे दूरस्थ अंचल के नागरिकों को लाभ मिले।
श्रीमती पोटाई ने कहा कि ग्रामीण के सुदूर आंतरिक क्षेत्रों और गांवो के छात्रों का इंटरनेट कनेक्टिविटी के समस्याओं का सामना करना पड़ता है टी.ए.सी के सदस्य के रूप में मेरी पहली प्राथमिकता दूरसंचार विभाग को आंतरिक क्षेत्रों और गांवों तक पहुंच और उचित कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए जागरूक करना होगा।
टेलीफोन सलाहकार समिति (T.A.C.) एक उच्च स्तरीय भारतीय सरकारी निकाय है जिसमें संसद सदस्य और प्रमुख व्यक्ति शामिल होते है जिन्हें भारत में दूरसंचार संबंधी चिंताओं को सभालने के लिये भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा सीधे नियुक्ति किया जाता है।
श्रीमती सियो पोटाई के टेलीफोन सलाहकार समिति में सदस्य बनाये जाने पर भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मण्डावी , पूर्व नपा. अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, कांग्रेस नेत्री कमला गुप्ता, गोमती सलाम, माण्डवी दीक्षित, सुभद्रा सलाम, प्यारी सलाम, रोशन आरा, शिवभान सिंह ठाकुर, आशीष दत्ता राय, चाकेश्वर गढ़पाले, कमलेश कोमरा, उमेश साहू, रोहन सिन्हा, नंदलाल मण्डावी, जिला सहकारी संघ के रोहिदास शोरी, लखन सलाम, सोनसाय कावड़े, बुधराम कोरेटी, कलावती कश्यप, डोमेन्द सिंह ठाकुर, इन्द्रभान सिंह ठाकुर, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।