February 25, 2025

असम में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक आयोजित

0
11
Spread the love

महासचिव जितेन्द्र भंवर सिंह और असम प्रभारी विकास उपाध्याय सहित कई दिग्गज बैठक में रहे उपस्थित

रायपुर । लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक व असम प्रभारी विकास उपाध्याय लगातार तीन दिन से असम प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वहाँ पहुंचे हुए हैं, असम में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक महासचिव श्री जितेन्द्र भंवर सिंह जी, असम प्रभारी विकास उपाध्याय, असम प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा एवं अन्य कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में सफल आयोजित हुआ। विकास उपाध्याय कुछ दिवस पूर्व से असम प्रवास पर हैं, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अलग-अलग जिलों में संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्तागणों की उपस्थिति में हुआ, निश्चित ही असम में संगठन के विस्तार में उन्नति होगी, साथ ही राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की विफलताओं को भी कांग्रेस के साथियों द्वारा जनता के बीच जाकर अवगत् कराया जाएगा, जिसका सफल परिणाम आगामी नगरीय निकाय चुनाव में हमें जरूर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *