संकुल प्राचार्य एसके करण ने ली संस्था प्रमुखों की बैठक

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर शुक्ला)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में राज्य प्रशासन, जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं संकुल प्राचार्य श्री एस. के. करण द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 में विद्यालय के सफल संचालन हेतु संकुल रायकेरा एवं बिछीनारा अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुखों एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा के शिक्षकों की एक अति आवश्यक बैठक दिनांक 15 जून 2024 को लिया गया| जिसमें आने वाले सत्र 2024–25 हेतु शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी, पाठ्य पुस्तक पुस्तक वितरण एवं गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन एवं न्योता भोज , जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र , पालक- शिक्षक सम्मेलन , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा शाला प्रबंधन समिति बैठक, RTE से संबंधित जानकारी, यूथ एवं इको क्लब, योग दिवस , विद्यार्थी प्रवेश की वर्तमान स्थिति, बालवारी का संचालन , स्मार्ट क्लास की स्थिति , F L N ट्रेनिंग , प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को 2 से 10 तक का पहाड़ा एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को 2 से 20 तक का पहाड़ रटवाना , समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति , उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, किशोर आत्महत्या रोकथाम पर ऑनलाइन दीक्षा एप पर कोर्स, अध्यापन व्यवस्था ,पेयजल व्यवस्था ,विद्यालय परिसर की साफ -सफाई , विद्यालय की रंग- रोगन एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।सत्र 2024- 25 में विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई एवं अच्छा वातावरण निर्मित करने हेतु बताया गया| उक्त बैठक में लोचन प्रसाद पटेल, रामकुमार पटेल, दशरथ साव (सी ए सी), खेम सिंह राठिया, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, सुधाकर तिग्गा, उत्तम कुमार नगेसिया, गोविंद राम पटेल, डमरूधर पैंकरा, खेम सागर पैंकरा, सोनसाय राठिया, कार्तिक राम राठिया, भुवनेश्वर प्रसाद साहू, आशीष लकड़ा, जनसाय सिदार, अर्जुन निषाद, केशव प्रसाद बेहरा, मुरलीधर साहू श्रीमती सीता राठिया हितेश्वर कुमार निषाद जग्गू राठिया उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *