चौधरी बोले- विकास के लिए बस्तर में भाजपा के पक्ष में मतदान, बैज ने कहा- सभी सीटें जीतेंगे

Spread the love

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, बस्तर लोकसभा की जनता-जनार्दन ने बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। उनका कहना है, प्रदेश की सभी 11 की 11 सीटों पर भाजपा काे जीत मिलेगी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रदेश में सभी सीटें जीतने का दावा किया है।
एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने कहा, आज अगर बस्तर में नक्सलवाद का दंश न होता तो बस्तर विकास की एक नई गाथा लिख चुका होता। बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होगी। नक्सलवाद के खात्मे के लिए पहले कांग्रेस का खात्मा करना जरूरी मानकर बस्तर की जनता ने अब छत्तीसगढ़ को कांग्रेसमुक्त राज्य बनाने की शुरुआत प्रथम चरण के मतदान के साथ बस्तर से कर दी है। श्री चौधरी ने कहा, बस्तर में भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि बस्तर विकास के साथ कदमताल करने का ख्वाहिशमंद है। बस्तर की जनता अब नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्ति चाहती है।


बैज बोले- बस्तर ने बता दिया देश में बदलाव की लहर

पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि बस्तर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज कराएगी। बस्तर की जनता ने साफ संकेत दिया है कि देश में बदलाव की हवा चल रही है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त जनाक्रोश है, जो बस्तर के मतदान केंद्रों पर साफ दिख रहा था। देश की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जुमलेबाजी के खिलाफ मतदान किया है। आज प्रथम चरण के जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें इंडिया गठबंधन 70 प्रतिशत सीटों पर जीतेगा। श्री बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन करने जनमानस तैयार बैठा है। चार महीने पहले छत्तीसगढ़ में झूठे वादे करके सरकार बनी और चार महीने में ही लोगों को लग नहीं रहा है कि छत्तीसगढ़ में कोई सरकार भी है। इसीलिए पूरे देश में और प्रदेश में लोग बदलाव चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *