घरघोड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा के मिडिल स्कूल प्रांगण में आज ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 23 जोड़ों की हुई शादी आपको बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय के दिशा निर्देशन पर पूरे छत्तीसगढ़ में सामूहिक विवाह योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसको लेकर आज घरघोड़ा में ब्लॉक स्तरीय सामूहिक विवाह महिला बाल विकास विभाग घरघोड़ा के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें पांच जोड़ों का विवाह राठिया समुदाय के रीति-रिवाज से पूर्व में शादी कराया गया एवं 23 जोड़ों का शादी आज घरघोड़ा में हिंदू रीति रिवाज से किया गया।
समस्त 28 जोड़ों को छत्तीसगढ़ शासन के गाइडलाइन के तहत घरेलू सामग्रियां भी प्रदान की गई साथ में ₹21000 की राशि भी दी गई इस प्रकार के सामूहिक विवाह होने से शादी समारोह में होने वाले मोटे खर्चों से बच सकते हैं साथ में शासन के द्वारा भी लाभान्वित हो रहे हैं आज के कार्यक्रम में घरघोड़ा के राजपूत महिला समुदाय के द्वारा समस्त वर वधुओं को उपहार दिया गया उपरोक्त विवाह का संचालन घरघोडा के महिला बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में किया गया l