बदले गए नौ जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
रायपुर। लंबी प्रतीक्षा के बाद राज्य शासन ने आदेश जारी कर नौ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बदल दिया है। इसके अलावा कुछ जिला अस्पतालों सिविल सर्जन के रूप नई नियुक्ति दी गई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में सीएचसी सारंगढ़ डा. एफआर निराला को सीएमएचओ की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अस्पताल के डा. राजेश अवस्थी को बलौदाबाजार सीएमएचओ, सीएचसी राजनांदगांव के डॉ. विजय खोब्रागढ़े को सीएमएचओ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, जिला अस्पताल बीजापुर के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव को सीएमएचओ बेमेतरा, डिस्ट्रिक हास्पिटल बीजापुर के डॉ. अजय रामटेके को सीएमएचओ दंतेवाड़ा, जिला अस्पताल बलरामपुर के सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा सीएमएचओ जीपीएम, जिला अस्पताल के डॉ. कपिल देव पैकरा को सीएमएचओ सूरजपुर, सीएमएचओ दंतेवाड़ा डा. संजय बसाक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्तर बनाया गया है। इसी तरह चिकित्सा अधिकारी डा. रत्ना ठाकुर को सिविल सर्जन जिला बीजापुर, डा. आयुष जायसवाल जिला अस्पताल सरगुजा से सिविल सर्जन कोरिया, डा. अवधेश पाणीग्रहि को सीएमएचओ सारंगढ़ से सक्ती, सीएमएचओ बस्तर डाॅ. आरके चतुर्वेदी को जिला अस्पताल, सीएमएचओ जीपीएम डा. आई. नागेश्वर राव को जिला अस्पताल, सीएमएचओ सूरजपुर आरएस सिंह को जिला अस्पताल, सीएमएचओ बलौदाबाजार डा. एमपी महेश्वर को जिला अस्पताल, सीएमएचओ मोहला-मानपुर को जिला अस्पताल तथा सीएमएचओ बमेतरा डॉ. संतराम चुरेन्द्र को जिला अस्पताल में पदस्थ किया गया है।