छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे BCCI के नए कोषाध्यक्ष, ऐलान 12 को
रायपुर। प्रभतेज सिंह भाटिया के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, और यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के लिए गर्व का क्षण भी है। उनके बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने के साथ, छत्तीसगढ़ क्रिकेट का नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान प्राप्त करेगा। प्रभतेज सिंह भाटिया का क्रिकेट के प्रति समर्पण और उनके परिवार की क्रिकेट में गहरी जड़ें इस नए मुकाम तक पहुँचने के पीछे महत्वपूर्ण कारण हैं। उनके पिता, बलदेव सिंह भाटिया, जो कि CSCS के अध्यक्ष रह चुके हैं, ने राज्य क्रिकेट को एक नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। प्रभतेज ने न सिर्फ क्रिकेट के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाया बल्कि शैक्षिक और पेशेवर तौर पर भी अपनी क्षमताओं को साबित किया। उनका शिक्षा जीवन और आर्थिक पृष्ठभूमि भी उन्हें इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है। यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस में कोर्स करने के बाद उनका आर्थिक दृष्टिकोण और निर्णय लेने की क्षमता उन्हें बीसीसीआई जैसे बड़े संगठन में एक कुशल कोषाध्यक्ष बनाएगी। बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष बनने के बाद, प्रभतेज सिंह भाटिया का कार्यकाल सितंबर 2025 तक रहेगा, और इसके बाद उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा। उनका कार्यकाल बीसीसीआई में बदलावों और नए फैसलों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में उनका निर्विरोध चुना जाना यह संकेत देता है कि उन्हें इस पद के लिए पूरी तरह से समर्थन प्राप्त है।
कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया
साल 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। दोनों में ही क्रिकेट के प्रति काफी जूनून है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। प्रभतेज सिंह के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।