छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
मेंस अंडर-23 स्टेट ए वनडे ट्रॉफी -2024
रायपुर। बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 23 स्टेट-ए वनडे ट्रॉफी 2024 का आयोजन 15 दिसंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का प्री क्वार्टर फाइनल मैच 01 जनवरी 2025 को कोलकाता में महाराष्ट्र अंडर -23 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ ने महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
छत्तीसगढ अंडर-23 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। महाराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 145 रन ही बनाए। महाराष्ट्र की ओर से अरशिन कुलकर्णी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, वहीं एचए काटे ने 29 रनों का योगदान दिया और अनिरुद्व ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। छत्तीसगढ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को बड़ी साझेदारी करने से रोका रखा तथा नियमित अंतराल में विकेट लेते रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से वासुदेव बरेथ ने 4 विकेट प्राप्त किए। उनके अतिरिक्त प्रशांत साई पैकरा ने 3 विकेट तथा वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट लिए। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ ने 29.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाकर आसानी से मैच 6 विकेट से जीत लिया। छत्तीसगढ की ओर से आयुश पांडे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अतिरिक्त विकल्प तिवारी ने नाबाद 30 रन, राहुल प्रधान ने 22 रन तथा आशीष कुमार डहरीया ने 21 रन बनायें। महाराष्ट्र अंडर 23 टीम की ओर से रोशन वाघसरे ने 2 विकेट तथा वैभव ने 1 विकेट प्राप्त किए। अब क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला गुजरात के विरुद्व 04 जनवरी को कोलकाता में खेला जायेगा।