छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ घरघोड़ा की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई घरघोड़ा की मासिक गोष्ठी रविवार 17 मार्च को स्थानीय विश्राम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह ठाकुर ने की। उक्त बैठक में उपस्थित पत्रकारों के द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में पूरी लगन, निष्ठा व मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करने की बात कही गई। इसके साथ ही पत्रकार कार्यालय निर्माण पर जोर दिया गया तथा होली मिलन समारोह के आयोजन पर भी सहमति बनी। जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह ठाकुर ने पत्रकार मण्डली को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है, क्योंकि एक लकड़ी कभी प्रज्ज्वलित नहीं होती वो सिर्फ धुँआ ही दे सकती है, और अगर वहीं कुछ लकडिय़ां आपस में मिल जाएं तो दीप्त हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से चला आ रहा एक गौरवशाली संगठन है जो पत्रकारों के हित में कार्य करता है अथवा इस संगठन का मुख्य उद्देश्य ही पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करना है। उक्त बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गौरीशंकर गुप्ता, श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश शर्मा, श्रीपति साहू, रविन्द्र डनसेना, बसंत रात्रे, सुनील जोल्हे, प्रदीप चौहान, संतोष बीसी, रघुनंदन चौधरी एवं डॉ. बी.सी.मौलिक सहित संघ के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।