April 2, 2025

चौहान समाज का सम्मान समारोह 7 अप्रैल को, कार्यक्रम में घरघोड़ा क्षेत्र से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु करेंगे शिरकत

0
01
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। विकासखंड घरघोड़ा के ग्राम पंचायत रुमकेरा में चौहान समाज ब्लॉक घरघोड़ा के अध्यक्ष अमरनाथ चौहान द्वारा आयोजित सामाजिक बैठक में ब्लॉक के अधिसंख्य अठगवां के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जिला चौहान के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन चौहान गुरूजी और समाज के वरिष्ठ व संरक्षक गनपत चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में अन्य सामाजिक मुद्दों के अतिरिक्त हाल ही में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में समाज के लोग जिला अंतर्गत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए है जिनके सम्मान में आगामी सात अप्रैल को जिला चौहान समाज के नेतृत्व में पंजरीप्लांट स्थित निगम के आडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में घरघोड़ा क्षेत्र से विभिन्न अठगवां से शताधिक सामाजिक बंधुओं को पहुंचने का आह्वान किया इस प्रस्ताव का उपस्थित पदाधिकारीयों ने बड़े ही उत्साह व उमंग भरे वातावरण में स्वीकार किया ।
धन भी एकत्र कर जिला मुख्यालय में देने का निर्णय लिया गया ताकि सम्मान समारोह में घरघोड़ा ब्लॉक की सहभागिता हो सके ब्लॉक घरघोड़ा चौहान समाज के अध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने कहा कि हमारे समाज के लोग महापौर, पार्षद, जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच जैसे पदों पर पहली दफे बड़ी संख्या में निर्वाचित होकर आये है जिला चौहान समाज की अच्छी सोच और विचारधारा है कि नवागत सामाजिक भाई बहन जो चुन कर आयें है समाज उन्हें सम्मानित करें हम घरघोड़ा ब्लॉक के सामाजिक बंधुगण इस निर्णय का स्वागत करते है और जिला समाज को तन मन धन देकर सहयोग करेंगे। जिला चौहान समाज के महासचिव गंगाराम चौहान, घरघोड़ा नगर अध्यक्ष घासीराम चौहान,सिरोत्तम चौहान,करमसिंह चौहान, नरेन्द्र चौहान, पदुमलाल चौहान,फूलसाय चौहान,भागीरथी चौहान खरसिया ब्लॉक से पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी शिवाधर हेवार,हरि चौहान,चन्द्रसेन चौहान पुसौर ब्लॉक से अमृत लाल चौहान,संतोष चौहान,दशा राम चौहान, पदुमलाल चौहान, हरिराम चौहान,अर्जुन चौहान,त्रिनाथ चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।

घरघोड़ा ब्लॉक जनपद में सर्वाधिक मतों से जीती बरतकुमारी का होगा सम्मान
विकासखंड घरघोड़ा जनपद क्षेत्र में कुल चौदह जनपद सदस्य क्षेत्र समाहित है जिसमें टेरम जनपद क्षेत्र क्रमांक छ: से ग्राम पतरापाली निवासी बरतकुमारी नोहरसिंह चौहान को सबसे अधिक 799 मतों से क्षेत्र की जनता ने विजयश्री का ताज पहनाया है विदित हो कि टेरम जनपद क्षेत्र घरघोड़ा ब्लॉक का एकमात्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित थी साथ ही चौहान समाज के विभिन्न पंचायतों में पद पर भी डेढ़ दर्जन से भी अधिक महिलाएं और नवयुवकों ने जीत हासिल की है उन्हें भी रायगढ़ मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाने का आमंत्रण मिल चुका है जो घरघोड़ा ब्लॉक के सामाजिक भाई बहनों के लिए गौरवान्वित होने का पल होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *