एलिट ग्रुप क्रिकेट में बीएसपी, प्लेट कंबाइंड, जशपुर और बिलासपुर आगे

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 06 नवंबर से जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है। दो दिवसीय मुकाबले में मंगलवार को 4 मैच खेले गये। पहले दिन पहला मैच ग्रुप ए का पांचवा दो दिवसीय मैच बी एस पी एवं रायपुर के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया।

रायपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बी एस पी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 58.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाये। बीएसपी की ओर से अनंत कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक 68 रन तथा तरुण ने 44 रन बनाये। वहीं रायपुर की ओर से दिव्यांश राजपाल, दिव्यांश सिंह, अंशुमान, सुनीश तथा अजान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ने अपनी पहली पारी में 35 ओवरों में 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिये हैं। रायपुर की ओर से अंशुमन ने 38 रन बनाये। वहीं बी एस पी की ओर से अर्नव, कृतार्थ तथा ओम ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक बी एस पी 113 रनों से आगे है।


ग्रुप ए का छठवां दो दिवसीय मैच प्लेट कंबाइंड एवं राजनांदगांव के मध्य सेक्टर 1, भिलाई में खेला गया। राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 69.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से लवकेश यादव ने सर्वाधिक 66 रन तथा मनन देंवागंन ने 64 रन बनाये। वहीं राजनांदगांव की ओर से अर्शवीर सिंह भाटिया ने 4 विकेट तथा सौरभ गौतम ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 22 ओवरों में 2 विकेट खोकर 36 रन बना लिये हैं। राजनांदगांव की ओर से सुर्या परिहार ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया। वहीं प्लेट कंबाइंड की ओर से विजय तथा अंनंत ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक प्लेट कंबाइंड 180 रनों से आगे है।
ग्रुप बी का पांचवा दो दिवसीय मैच रायपुर ब्लू एवं जशपुर के मध्य धमतरी में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जशपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 66 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये। जशपुर की ओर से अनुराग टोप्पो ने 57 रन तथा श्लोक ने 28 रन बनाये। वहीं रायपुर ब्लू की ओर से गौरंग वालिया ने 4 विकेट तथा शौर्य जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी में 32 ओवरों में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिये हैं। रायपुर ब्लू की ओर से शौर्य जायसवाल ने सर्वाधिक 36 रनों का योगदान दिया। वहीं जशपुर की ओर से आर्या ध्रुव ने 3 विकेट लिये। पहले दिन की समाप्ति तक जशपुर 76 रनों से आगे हैं।

ग्रुप बी का छठवां दो दिवसीय मैच बिलासपुर एवं भिलाई के मध्य कांकेर में खेला गया। भिलाई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 49.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बनाये। बिलासपुर की ओर से अभिनव यादव ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। वहीं भिलाई की ओर से जसराज सिंह ने 4 विकेट, आर्यन तथा तन्मय जैन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक भिलाई ने अपनी पहली पारी में 40 ओवरों में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिये है। भिलाई की ओर से कुदंन कोठारी ने सर्वाधिक 35 रन नाबाद बनाये। वहीं बिलासपुर की ओर से आरुष ने 1 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर 34 रनों से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *